वाराणसी (ब्यूरो)पांडेयपुर चौराहे से उत्तर दिशा की तरफ जाने वाले रोड पर सिंधी, प्रेमचंद और आवास विकास कालोनी स्थित हैप्रेमचंद नगर कालोनी में बिजली के जर्जर पोलों को बदलने के लिए बिजली विभाग की तरफ से कार्य करवाए जा रहे थेपोल शिफ्टिंग के दौरान पेयजल सप्लाई पाइप लाइन को काट दिया गयाइसका खामियाजा तीनों कालोनियों में रहने वाली जनता के साथ ही उन रास्तों से गुजरने वाली आम जनता को भुगतना हो रहा हैइसके परिणामस्वरूप एक सप्ताह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और घरों में पानी नहीं आने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है.

हैैंडपंप का सहारा

पेयजल पाइप लाइन कट जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैजो पानी सप्लाई के बाद लोगो के घरों तक पहुंचना चाहिए, वह सड़कों पर बह रहा हैलोगों का कहना है कि पिछले सात दिनों से घरों में पानी नही आ रहा हैलोग पार्क में लगे सामूहिक हैैंड पंपों और पीछे वाली गलियों के घरों से पानी लेकर अपना कामकाज चला रहे हैं तो वहीं अधिकारी ध्यान देने को भी राजी नहीं हैं.

जिम्मेदारों को भनक नहीं

पिछले सात दिनों से सुबह और शाम हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिसके कारण कालोनियों की सड़कों पर हर वक्त पानी की इतनी अधिकता जमाव हो गया है कि लोगों का उन सड़कों से होकर निकलना काफी मुश्किल हो गया हैऐसे में स्थानीय लोग इन रास्तों से गुजरने में भी सहमे हुए नजर आते हैैं.

यह है नियम

शहर के अंदर जब भी कोई कार्य करवाया जाता है तो उस एरिया में आने वाले विभाग से पहले अप्रूवल लेना होता हैकार्य होने के बाद या कार्य के दौरान यदि कोई भी समस्या आती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी कार्य कराने वाली संस्था की होती है.

भेलूपुर जलाशय से आज आपूर्ति रहेगी बाधित

जलकल विभाग के भेलूपुर परिसर में शुक्रवार को यूपी जल निगम के द्वारा फीडर मेन लाइन के वाल्व का मरम्मत कार्य किया जाएगाइसको देखते हुए भेलूपुर जलाशय से शुक्रवार की शाम को जल की आपूर्ति बाधित रहेगीऐसे में जलकल द्वारा लोगों को सूचित किया गया है कि लोग समुचित पानी का भंडारण अवश्य कर लें.

ये बोले स्थानीय नागरिक

सात-आठ दिनों से लगातार पानी बह रहा हैइस कारण हम लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा हैकाफी परेशानी हो रही है.

रंजू देवी, स्थानीय नागरिक

पानी नहीं आने के कारण घर के सारे काम प्रभावित हो गए हंैएक सप्ताह से हम लोगों ने कपड़ों की धुलाई भी नहीं की है.

नीलम देवी, स्थानीय नागरिक

मेन रोड पर इतना ज्यादा पानी बह रहा है कि घरों से निकलना मुश्किल हैहम लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हंै.

रीना यादव, स्थानीय नागरिक

सड़को पर घुटनों के बराबर पानी लग गया हैजबसे पाइप तोड़कर गए हैं तबसे हम लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है.

शिवम यादव, स्थानीय नागरिक

ये बोले जिम्मेदार

संबंधित एरिया के जेई को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया हैआज रात तक पाइप लाइन को ठीक कराके सप्लाई को बहाल करवा दिया जायेगा.

सिद्धार्थ कुमार, सचिव, जलकल

मुझसे अनुमति लेकर एजेंसी के द्वारा खंभों को लगाने का कार्य करवाया जा रहा थापाइप लाइन में लीकेज होने के कारण खंभों को लगवाने का कार्य रोकवा दिया गया हैसाथ ही संबंधित विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

अनिल कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता, सर्किल द्वितीय