वाराणसी (ब्यूरो)सीवर समस्या को लेकर पार्षद व जेई को बंधक बनाए जाने के अगले दिन कांग्रेसी पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर शहर में साफ-सफाई की मांग कीउनका कहना था कि जब भाजपा पार्षद व जेई बंधक बनाए जा रहे हैं तो हमारे इलाके में तो हालत और बुरी है.

चाक-चौबंद हो सफाई

होली और ईद पर्व पर गली-मुहल्लों में साफ-सफाई को लेकर कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर आयुक्त से मिलाउन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि त्योहार के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएनगर निगम व जलकल के अधिकारी किसी की नहीं सुन रहेसमस्याओं का समाधान न होने पर आक्रोशित जनता ने सत्तापक्ष के पार्षद पति को बंधक बना लियाऐसे में विपक्ष के पार्षदों का हाल तो और बुरा है.

पत्रक दिया

मंडल महानगर कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र चौबे व पार्षद दल नेता गुलशन अंसारी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय सिगरा पर नगर आयु्रक्त अक्षत वर्मा को पत्रक दियाइस अवसर पर पवित्र फ़साहत हुसैन बाबू, जितेन्द्र सेठ, सतनाम सिंह, असलम खां, हसन मेहंदी कब्बन, वैभव त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा, आशिष केसरी, मनीष शर्मा, सौरभ चौरसिया, खड़़बड़ राम, विवेक यादव, चंद्रशेखर मुन्ना, प्रिंस पाण्डेय, सुभम राय, गुरुप्रसाद यादव, जमील अहमद, किशन यादव, मो मंजूर पप्पू, शमीम हैदर मौजूद थे.