वाराणसी (ब्यूरो)नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को जलकल विभाग का निरीक्षण कियानगर आयुक्त को अपने बीच पाकर जलकल के कर्मचारियों ने समस्याओं की झड़ी लगा दीउन्होंने कहा कि कर्मचारियों का मानदेय एक समान नहीं दिया जा रहा है एवं सीवर सफाई श्रमिकों के पीएफ की धनराशि भी कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया जा रहा हैइस पर नगर आयुक्त भड़क गए और तत्काल ठेकेदारों के को ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दियासभी श्रमिकों को नियमानुसार पीएफ का भुगतान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिया.

सूची और प्रमाण पत्र दें

नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदार द्वारा संबंधित श्रमिकों के खाते में पीएफ की धनराशि जमा नहीं किया जाता है तो इन्हें तत्काल ब्लैकलिस्ट किये जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए एवं जलकल विभाग में ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत समस्त श्रमिकों का विगत छह माह में पीएफ में पैसा जमा कराये जाने से संबंधित सूची व प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाएसभी कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समस्त श्रमिकों से नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज जमा कराकर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पंजीकरण कराया जाएनिरीक्षण के दौरान अनूप कुमार बाजपेयी, महाप्रबंधक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव ओपी सिंह मौजूद थे.