वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के आसमान में रविवार को सुबह से ही बादलों का आना-जाना लगा रहाइस कारण घाट पर जमकर पब्लिक उमड़ीदिन के 11 बजे के बाद से धूप के असर से रोड पर राहगीरों को थोड़ी मुश्किल जरूर हुई, लेकिन बादलों की आवाजाही से ओवरआल मौसम सुहाना बना रहाबीच-बीच में पुरवा के झोकों ने मौसम को खुशगवार बनाए रखामौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक जल्द ही आंधी के साथ बूंदाबादी होने के आसार हैरविवार को मैक्सिमम तापमान 37 और मिनिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंडी हवा ने कर डाला कूल

पूर्वांचल में हाल ही में आंधी और हल्की बारिश से बनारस के आसपास के वातावरण में ठंडक घुल गई थीहवाओं के रूख और रूट अलग होने के चलते बनारस पर बारिश की बौछार नहीं पड़ सकीजबकि, शहर में बुधवार और रविवार को 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बहती रही.

पुरवा की जल तरंगों से अठखेली

गुरुवार को बदले-बदले से मौसम के मिजाज ने मानो सभी को सीजन के सबसे कूल-डे को चिल करने का न्योता दे दिया होफिर क्या, मौसम का इशारा पाते ही पब्लिक और सैलानियों से गंगा घाट पट गएलाखों की तादात में गंगा घाट पर उमड़े लोगों ने बोटिंग, डेर्जट सफारी और घाटों किनारे बैठकर अपने परिवार के साथ पुरवा की गंगा के जल तरंगों से अठखेलियों का आनंद लिया

आंकड़ों पर एक नजर

तिथि मैक्सिमम मिनिमम

20 मई 43.8 29

19 मई 43.6 28.5

18 मई 43.6 28.5

17 मई 34 26

16 मई 44 27

नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में

अल्लाह तआला, दीजिए गर्मी से निजात

गर्मी से निजात के लिए शेख सलीम फाटक (नई सड़क) स्थित मस्जिद रंगढलवा में रविवार को अल्लाह तआला से दुआएं की गईंअंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में दुआख्वानी का आयोजन हुआपूर्व पार्षद हाजी मुहम्मद शाहिद अली खां मुन्ना ने अगुवाई कीजोहर की नमाज से पहले दुआएं की गईं कि जल्द से जल्द बारिश करवा दीजिए ताकि गर्मी से निजात मिल जाएइस समय इंसान तो इंसान, पशु-पक्षी भी गर्मी से बहुत बेचैन हैंदुआख्वानी में मौलाना जाहिद, मौलाना मुजाहिद, मोहम्मद आरिफ, जीशान, महमूद आलम, डामीनू, सरफराज कुरैशी आदि थे