वाराणसी (ब्यूरो)पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता डारामविलास दास वेदांती ने कहा कि देश में 30 हजार मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाए गएदेश की 90 प्रतिशत पुरानी मस्जिद कोई न कोई मंदिर तोड़ कर ही बनीं हैंअब समय आ गया है कि हम तीन नहीं बल्कि 30 हजार मंदिरों को वापस लेंगेवे शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे

तब मांगे थे सिर्फ तीन मंदिर

डॉवेदांती बताया कि 1984 में संतों और मुस्लिम धर्म गुरुओं आदि की बैठक हुई थीउसमें हम सभी ने कहा था कि हमें अयोध्या में राम मंदिर, काशी में ज्ञानवापी और मथुरा में श्री कृष्ण भूमि को वापस दे देंहम चौथा मंदिर नहीं मांगेंगेमंचों से लगातार तीन मंदिर की मांग करते रहेमुस्लिम समाज राजी नहीं हुआअंततोगत्वा 464 वर्षों के संघर्ष के बाद वह दिन आया जब राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमि पूजन कियासंस्कृत का ज्ञानवापी शब्द ङ्क्षहदूपरक हैज्ञानवापी कूप का निर्माण भगवान शंकर के त्रिशूल से होने का उल्लेख है

कानून और कोर्ट पर है भरोसा

आज हम ङ्क्षहदुओं का समय है लेकिन हमें ज्ञानवापी कूप आदि विशेश्वर शिवङ्क्षलग के लिए कानून और कोर्ट पर भरोसा हैकोर्ट जो फैसला करेगा हम उसका पालन करेंगेमुसलमानों से आग्रह है कि जो स्वाभाविक रूप से मंदिर का हिस्सा है उसे ङ्क्षहदुओं को सौंप देंदेश का ङ्क्षहदू, इतिहासकार, नेता सभी जानते हैं कि ज्ञानवापी ही नहीं चारमीनार, कुतुबमीनार मंदिरों को तोड़कर बने हैं

काशी में होगा संत सम्मेलन

जरूरत पड़ी तो काशी में संत सम्मेलन होगाराम जन्म भूमि आंदोलन की तर्ज पर ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए मांग होगीउन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता भी अब समय की मांग हैउन्होंने ओवैसी और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पाकिस्तान के रास्ते चल रहे हैंदोनों के बयान देश तोडऩे वाले हैंउन पर देश द्रोह का मुकदमा हो.