वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी के दौरान बार-बार होने वाली फजीहत को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने समर प्लान बनाया हैइसको अमलीजामा पहनाने के लिए ठंडी के मौसम में ही कार्य करने का प्लान बना लिया गया है, ताकि गर्मी के दौरान ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या को बनारसियों को झेलना न पड़ेइसके लिए विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली हैसाथ ही बिजली विभाग ने बकायदा कार्ययोजना बनाते हुए अपने कार्यालय से टेंडर को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैइसे पूरा कराने के लिए बिजली विभाग ने सत्र 2022-2023 का बिजनेस प्लान तैयार करने के साथ समर प्लान भी तैयार कर लिया है.

85 ट्रांसफार्मर होंगे अपडेट

बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ठंड के मौसम में लोड कम होता है जिस कारण से वो किसी भी एरिया में कटौती करके अपने कार्य को कर सकते हैंबताते हैैं कि ठंड के जाते ही अचानक से बिजली का लोड बढ़ जाता है जिसके कारण ट्रांसफार्मर फुंकने शुरू हो जाते हैंइसलिए ट्रांसफार्मर की सेफ्टी के लिए अभी से कार्य करना शुरू किया गया हैइसी के साथ शहर के अंदर 85 ट्रांसफार्मर की 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता वृद्धि का कार्य किया जायेगा.

जर्जर लाइन को करेंगे अपडेट

बिजली विभाग की तरफ से शहर के अंदर खंभों पर लटके तारों में जो जर्जर तार हैं, उनको अपडेट करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया हैइन जर्जर लाइनों की मरम्मत की जानी है, जिससे रोजाना होने वाले केबल फाल्ट की समस्या से निजात दिलाई जा सकेसाथ ही गर्मी के दिनों में लगातार होने वाली समस्या से फौरिया तौर पर आराम दिलाया जा सकेइस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए बिजली ïिवभाग ने कंपनी को सेलेक्ट कर लिया है और उसी को टेंडर देते हुए उसी कंपनी से कार्य करवाने की योजना तैयार कर ली है.

रिवैम्ड स्कीम भी शामिल

कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने रिवैम्ड स्कीम को भी इसमें शामिल किया हैइसमें सबसे अधिक केबिल सर्किल थ्री को सुधारने का कार्य किया जायेगासाथ ही शहर के कई इलाकों में नई अंडरग्राउंड केबिल को बिछाने और पुरानी को बदलने का कार्य किया जायेगाइस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजनेस प्लान का कार्य काफी तेजी से करवाया जा रहा हैइस योजना के अंतर्गत रिवैम्ड योजना को भी शामिल करते हुए उसके कार्य भी करवाया जा रहा हैइससे लेटलतीफी की कोई भी शिकायत ना रह जाये.

डाटा पर एक नजर

-20 करोड़ से कराये जा रहे हैं समर प्लान के लिए कार्य

-15 करोड़ से कराये जा रहे बिजनेस प्लान के लिए कार्य

-25 इलाकों में किया जा रहा है ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि

-55 किलोमीटर जर्जर तारों को किया जा रहा है अपडेट

प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया हैजैसे ही विभागीय अनुमोदन मिलता है वैसे ही समर प्लान और बिजनेस प्लान के तहत चिन्हित कार्यों को शुरू करवा दिया जायेगा.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय