वाराणसी (ब्यूरो)सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स प्रेजेंट्स मिसेज नेचुरल ब्यूटी कॉन्टेस्ट-सीजन 5 का ऑडिशन गुरुवार को रविंद्रपुरी स्थित पैराडॉइज बैैंक्वेट में हुआइसमें वाराणसी शहर की तमाम महिलाओं ने अपना जलवा स्टेज पर बिखेराकॉन्टेस्ट में शामिल महिलाओं ने एक-एक करके अपना ऑडिशन दियाकिसी ने अपनी बॉडी लैैंग्वेज से ज्यूरी को इंप्रेस किया तो किसी की रैैंप वॉक से पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठाज्यूरी मेंबर्स ऑडिशन देने वाली महिलाओं की बॉडी लैैंग्वेज, वॉकिंग, टॉकिंग, स्माइलिंग आदि की बैलेंस्ड स्टाइल को ध्यान में रखते हुए 29 मार्च (शनिवार) को होने वाले ऑडिशन राउंड के लिए सेलेक्ट करेंगीइसमें सिलेक्ट होने वाली पार्टिसिपेंट को आठ अप्रैल को लखनऊ के रमाडा होटल में होने वाले ग्रैैंड फिनाले में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा.

ज्यूरी ने पूछे सवाल

पार्टिसिपेंट्स ने ऑडिशन में डांस, सिंगिंग, एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचाहॉल में उपस्थित सभी लोगों ने पार्टिसिपेंट्स के डांस से खूब एन्जॉय कियासाथ ही उन्होंने ज्यूरी के पूछे गए सवाल जैसे आपको इस प्लैटफार्म से आगे क्या फायदा होगा, इसके बाद आप आगे क्या करेंगी, इसमें आपकी फैमिली का कितना सपोर्ट है, जैसे क्वेश्चन का बहुत ही कॉन्फिडेंटली आंसर दिया.

यह थे ज्यूरी मेंबर

दो दिन के ऑडिशन में पहले दिन ऑडिशन राउंड में सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को ही फाइनल राउंड में जाने का मौका मिलेगामिसेज नेचुरल ब्यूटी में पहले दिन ज्यूरी मेंबर ब्यूटी एक्सपर्ट प्रिया मानसिंघका व मिसेज इंडिया ईस्ट 2018 प्रज्ञा पांडेय थींवहीं, बैैंक्वेट स्पॉन्सर अभिषेक भी उसस्थित थे.

विनर को मिलेगा एक लाख का कैश प्राइज

एमएनबी सीजन 5 में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको ऑडिशन के बाद प्रिलिमीनरी राउंड क्लीयर करना होगाउसके बाद पार्टिसिपेंट्स को ग्रैैंड फिनाले का हिस्सा बनने का गोल्डन चांस मिलेगायहां विनर को मिलेगा क्राउन के साथ एक लाख का कैश प्राइज मिलेगा.

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट महिलाओं को अपनी पहचान बनाने का मौका दे रहा हैपार्टिसिपेंट्स काफी खुश दिख रही हैैं और यह आईनेक्स्ट के कारण ही मुमकिन हो पाया है.

प्रज्ञा पांडे, ज्यूरी मेंबर

इस प्लेटफार्म से महिलाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगासाथ ही उन्हें अपने लिए भी कुछ करने का मौका मिलेगायह पहल काफी शानदार है.

प्रिया मानसिंघका, ज्यूरी मेंबर

महिलाओं को अपनी पहचान देने का यह एक अच्छा मंच हैज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका फायदा उठाना चाहिए और खुद की काबिलियत को साबित करना चाहिए.

अभिषेक, बैैंक्वेट स्पॉन्सर