प्रदेश सरकार की ओर से 100 करोड़ की एक और installment हुई जारी

VARANASI

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट वरुणा कॉरीडोर का काम बाढ़ से बाद अब फिर रफ्तार पकड़ेगा। ख्भ्0 करोड़ की इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने सौ करोड़ की रुपये की एक और किश्त जारी कर दी है। सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजना पर ख्भ् करोड़ से काम शुरू कराया गया था। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उपसचिव घनश्याम मिश्र की ओर से जारी शासनादेश में बताया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 के अनुपूरक के रूप में क्00 करोड़ की व्यवस्था तटीय विकास के लिए की गई है। वरुणा के दोनों किनारों पर कैंटोन्मेंट स्थित डीएम आवास से गंगा-वरुणा के संगम तक पाथवे बनाया जाएगा। पाथवे के एक तरफ रेलिंग तो दूसरी तरफ लैंडस्केपिंग और बैठने लिए कुर्सियां होंगी। नदी किनारे कटान रोकने के लिए जियो टेक्सटाइल सीट का प्रयोग किया जा रहा है।