- शहर भर में सेलिब्रेट किया गया व‌र्ल्ड नर्सेज डे

VARANASI:

व‌र्ल्ड नर्सेज डे पर मंगलवार को शहर भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। बीएचयू सहित गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी व‌र्ल्ड नर्सेज डे मनाया गया। लक्ष्मी नर्सिग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से कैंडिल लाइटनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। छात्राओं ने समाजसेवा की शपथ ली। इंस्टीट्यूट के एमडी डॉ। अशोक कुमार राय ने बताया कि हर साल क्ख् मई को मिस फ्लोरेंस नाइटेंगिल्स के बर्थडे पर व‌र्ल्ड नर्स डे मनाया जाता है। प्रोग्राम में नर्सिग छात्राओं ने मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस दौरान निदेशिका रागिनी राय, विकास सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ। विकास भटनागर, डॉ। अजय खत्री, डॉ। अजय सिंह आदि प्रेजेंट रहे। थैंक्स चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद राय व सहनिदेशक अभय कुमार राय ने दिया। मेरीडियन स्कूल ऑफ नर्सिग एजुकेशन की ओर से व‌र्ल्ड नर्सेज डे मनाया गया। लेढूपुर स्थित कैंपस में कॉलेज के निदेशक डॉ। पीयूष यादव ने कहा कि नर्सिग की जन्मदाता मिस फ्लोरेंस नाइटेंगिल का समूचा जीवन मानवता के लिए समर्पित था। आज के यंगस्टर्स को उनसे सीख लेने की जरूरत है। इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रोग्राम में निदेशिका प्रिया यादव, डॉ। ललित, डॉ। पुष्पेश गुप्ता, डॉ। केजे पांडेय, प्रिंसिपल के चंद्रशेखर, देवी लाल, रामबचन, नीलिमा, रूपाली आदि प्रेजेंट रहे।