वाराणसी (ब्यूरो)सीबीएसई में बच्चों के एडमिशन चल रहे हैंसभी पेरेंट्स स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने पहुंच भी रहे हैं, पर अब किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना पहले जितना आसान नहीं रह गया हैअब आपको अपने बच्चे को स्कूल में होने वाले इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयार भी करना होगा तभी आपका बच्चा उस स्कूल में एडमिशन पा सकता हैवहीं आपके बच्चे को करंट अफेयर्स भी पता होना चाहिए.

होना होगा एक्टिव

स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों को एक्टिव होना होगा, तभी वह शहर के अच्छे स्कूल में अपनी पढ़ाई कर पाएंगेसीबीएसई कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि अगर सीबीएसई में एडमिशन लेना है तो आपके बच्चे को करंट अफेयर्स की जानकारी होनी चाहिएजैसे कि इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चर्चा का विषय बना हुआ है तो स्कूल में इंटरव्यू में बच्चों से इससे जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैंजैसे कि एआई क्या है, यह कैसे काम करता है, ऐसे सवाल आपके बच्चे से भी पूछे जा सकते हैैंइसलिए अपने बच्चे को एआई से जुड़ी सभी जानकारी जरूर दें.

एडमिशन के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट

बर्थ सर्टिफिकेट

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

कास्ट सर्टिफिकेट

ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट

ईमेल आईडी

लास्ट ईयर स्कूल का प्रमाण पत्र

कैरेक्टर सर्टिफिकेट

इन आधार पर सेलेक्ट होता है आपका बच्चा

सीबीएसई टीचर्स के मुताबिक उनके यहां उन्हीं बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलता है, जिनकी जनरल नॉलेज अच्छी होसाथ ही वर्तमान में जो अपने देश में चीजें चल रही हैं, उसकी भी जानकारी होनी चाहिएएडमिशन के लिए आए बच्चों से वह सवाल भी पूछे जाते हैं जो वह पिछली कक्षा में पढ़ कर आया होता हैसाथ ही वह कैसे बात कर रहा हैकितनी स्मार्टली क्वेश्चन का आंसर दे रहा हैइन सभी के आधार पर ही उसे स्कूल में एडमिशन दिया जाता है.

एडमिशन के लिए बच्चों के इंटरव्यू में करंट अफेयर्स पूछे जाते हंैउसी आधार पर बच्चों को एडमिशन दिया जाता है.

गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई