वाराणसी (ब्यूरो)सिटी की यंग महिलाओं में रातों-रात अरबपति बनने का गजब का चस्का लगा हैस्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड में बिना मार्केट वॉच के धड़ल्ले से इन्वेस्ट कर रही हैंमार्केट से मिले फीडबैक में पिछले एक साल में 50 हजार महिलाओं ने डीमैट एकाउंट खुलवाया हैइन एकाउंट के जरिए कंपनियों के शेयर्स में इन्वेस्ट कर ट्रेडिंग कर रही हंैइससे हर महीने लाखों रुपए अर्न कर रही हैंहर एक कंपनियों के शेयर्स पर टकटकी लगाई रहती हैं.

ट्रेडिंग कर रहीं महिलाएं

शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर मार्केट में तेजी से महिलाओं की संख्या बढ़ी हैबड़ी-बड़ी कंपनियों में वह रुपया निवेश कर रही हैंसाथ ही ट्रेडिंग भी कर रही हैंकमोडिटी मार्केट हो या फिर म्युचुअल फंड, सभी सेक्टर में रुपया कमाने का कोई भी मौका नहीं गवां रही हैंयही वजह है कि डी-मैट एकाउंट की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.

जॉब करने वाली ज्यादा महिलाएं

शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करने वाली सबसे अधिक जॉब करने वाली लेडीज ज्यादा हैंसैलरी का बड़ा हिस्सा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रही हैंपिछले एक साल में महिलाओं को शेयर मार्केट ने काफी मुनाफा दिया हैइसलिए दिल खोलकर मार्केट में निवेश कर रही हैं.

यंग जनरेशन की दिलचस्पी

स्टाक मार्केट में खासकर 20 से 30 साल के बीच की लेडीज निवेश में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैंइन्वेस्ट करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह भी ले रही हैं कि किस कपंनी में इन्वेस्ट करना है और किसमें नहींजबसे मोबाइल पर स्टाक मार्केट का एप आया है तबसे यंग जनरेशन में ट्रेडिंग का चस्का दोगुना हो गया है.

ट्रेडिंग करने में आसानी

यंग जनरेशन को मोबाइल से ट्रेडिंग करने में काफी आसानी हो रही हैमोबाइल का नेटवर्क स्ट्रांग है तो आफिस, घर हो या फिर कहीं से भी मोबाइल पर एप खोलकर कपंनियों के शेयर को ट्रेडिंग कर रही हैंज्यादा मुनाफा को देख उस शेयर को बेच रही हंैइसके बाद जिसमें ज्यादा मुनाफा मिलना है उसमें निवेश भी कर रही हंै.

कंपनियों के आईपीओ में निवेश

ज्यादातर यंग जनरेशन की लेडीज कंपनियों के आईपीओ में निवेश कर रही हंैडाम्स, टाटा टेक्नालॉजी के अलावा स्माल कैप में ज्वेलरी के शेयर खरीदकर निवेश कर रही हैं, क्योंकि इन कंपनियों में उनको ज्यादा मुनाफा मिल रहा है.

बजट के बाद भागा स्टाक मार्केट

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि जिस दिन बजट आया, उस दिन हुडको के शेयर में 20 परसेंट का उछाल आयाशेयर खरीदने वाले ज्यादातर यंग रहेमार्केट वॉच करने के बाद बजट के दिन शहर में 500 लेडीज के डीमैट एकाउंट को ओपन कराया और हुडको, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रानिक व्हीकल, रिलायंस, अडाणी के शेयर में पैसा लगायाजिनको इस मार्केट में बारे में जानकारी नहीं है, वह भी फूंक-फूंककर पैसा लगा रही हैंजिनको स्टॉक मार्केट नहीं समझ में आ रहा है तो म्युचुअल मार्केट के थ्रू पैसा निवेश कर रही हंै.

न्यू कमर्स की इन्क्वायरी

बजट के बाद स्टाक मार्केट में रुपया निवेश करने के लिए न्यू कमर्स की काफी इन्क्वायरी आ रही हैस्टॉक मार्केट की चाल को देखते हुए न्यू कमर्स ट्रेडिंग में ज्यादा इनवाल्व हैंआज शेयर खरीद रहे हैैं और वेट एंड वॉच के बाद शेयर को बेच दे रही हैंएक्सपर्ट का कहना है कि चुनाव बाद शेयर मार्केट और भागेगा, इसलिए तेजी से यंग जनरेशन की महिलाएं डीमैट एकाउंट खुलवा रही हैं.

20 से 30 साल की लेडीज शेयर मार्केट में ट्रेडिंग काफी कर रही हंैउनके एकाउंट भी काफी तेजी से खुल रहे हैं.

अनिल कुमार झंवर, अध्यक्ष, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन

यंग जनरेशन की लेडीज स्टाक मार्केट, म्युचुअल फंड में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रही हैंखासकर जॉब करने वाली लेडीज ज्यादा हैं.

बृजेन्द्र सिंह, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट, फाउंडर, रिलाएबल शेयर्स एंड इन्वेस्टमेंट