वाराणसी (ब्यूरो)साल का फरवरी महीना यूथ के लिए सबसे ज्यादा खास होता हैइस समय में चलने वाले वैलेंटाइन वीक को अपने किसी खास को प्रपोज करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता हैयूथ में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती हैअपने किसी खास को अपनी फीलिंग को बताते समय वह उसके लिए गिफ्ट भी साथ लेकर जाते हैंइस वेलेंटाइन पर युवाओं को कस्टमाइज्ड गिफ्ट का सबसे ज्यादा क्रेज हैशादीशुदा जोड़े से लेकर अनमैरिड कपल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए विभिन्न तरह से सरप्राइज गिफ्ट्स कस्टमाइज्ड करके बनवा रहे हैंऐसे में अगर आप भी अपने वैलेंटाइन को प्यारा सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो अपनी पसंद से गिफ्ट को कस्टमाइज्ड करा कर कुछ यूनिक गिफ्ट्स दे सकते हैं.

कस्टाइमज गिफ्ट की डिमांड

हर लड़की के पास खूब सारी ज्वेलरी होती है, जिसे संभालकर रखना एक सबसे बड़ा टास्क होता हैऐसे में आप चाहें तो अपने पार्टनर की थोड़ी सी टेंशन कम करके खूबसूरत सा कस्टमाइज ज्वेलरी बॉक्स दे सकते हैंयह देखने में भी काफी खूबसूरत होता हैइसको आप कस्टमाइज्ड करा कर बॉक्स के ऊपर उसका नाम भी लिखवा सकते हैंवहीं बॉक्स को अपनी मन मुताबिक डिजाइन से तैयार भी करा सकते हैंसाथ ही आप वैलेंटाइन के मौके पर अपने पाटर्नर को लव फोटो फ्रेम भी दे सकते हैंफोटो फ्रेम एक ऐसी चीज है जिसे पार्टनर एक-दूसरे को दे सकते हैंइसे आप कस्टमाइज्ड करा कर फोटो को अपने हिसाब से लगा सकते हैंफ्रेम की लाइट भी बदलती रहती हैहार्ट शेप वाले फोटो फ्रेम काफी ट्रेंड पर है

दुकानों में उमड़ रही भीड़

गिफ्ट शॉप ओनर अमन गुप्ता ने बताया कि इन गिफ्ट के अलावा भी तमाम ऐसे गिफ्ट शॉप पर आये हैं जोकि यूथ को खूब पसंद आ रहे हैंइसमें किंग-क्वीन मग, कपल टी शर्ट, मोबाइल फोटो कवर, कपल रिंग, स्पेशल पर्सनलाइज्ड एलईडी कुशन और ऐसे तमाम गिफ्ट यूथ की पसंद बनी हुई हैंदुकान पर वैलेंटाइन पर गिफ्ट खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही हैवहीं कस्टमाइज्ड गिफ्ट बनवाने के लिए लोगों ने कई दिन पहले से ही आर्डर दे दिए थे.