वाराणसी (ब्यूरो)। ताज को पाकिस्तान का झंडा लगाते पड़ोसियों ने देखा। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घर से झंडा उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि ताज ने न सिर्फ झंडा लगाया बल्कि पाकिस्तान की नारेबाजी भी की।

खुद के कपड़े से बनाया था झंडा
आरोपी को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, ताज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने मजहब के हिसाब से अपने कपड़े से झंडा बनाया था। झंडा लगाने के बाद तुरंत ही झंडा उतरवा दिया गया था। बता दें ताज दर्जी का काम करता है।

पुलिस कर रही जांच
गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।