नई दिल्ली (आईएएनएस)। भाजपा ने गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक क्रमश: खटीमा और हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा राज्य चुनाव प्रभारी प्रल्हाद और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पहली सूची जारी की.। दस मौजूदा विधायकों को नए चेहरों से बदल दिया गया है। जोशी ने कहा कि 59 उम्मीदवारों में से 31 स्नातक हैं, 18 स्नातकोत्तर हैं, चार आध्यात्मिक नेता हैं और 10 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।

धन सिंह रावत को श्रीनगर से
छह महिला उम्मीदवारों में रेखा आर्य (सोमेश्वर), चंद्रा पंत (पिथौरागढ़), सरिता आर्य (नैनीताल), रेणु बिष्ट (यमकेश्वर), कुंवररानी देवयानी (खानापुर) और सविता कपूर (देहरादून कैंट) हैं। भाजपा ने सितारगंज से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा को मैदान में उतारा है। वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल से और धन सिंह रावत को श्रीनगर से मैदान में उतारा है। वहीं बंसीधर भगत को कालाढुंगी से, स्वामी यतीश्वरानंद को हरिद्वार ग्रामीण से, प्रदीप बत्रा को रुड़की से, गणेश जोशी को मसूरी से और बिशन सिंह चुफाल को दीदीहाट से उम्मीदवार बनाया है।

14 फरवरी को वोटिंग
जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। सिंह ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार के तहत उत्तराखंड का समग्र विकास हुआ है और भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। उत्तराखंड विधानसभा की शेष 11 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk