नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। तीरथ सिंह रावत ने रात करीब 11.15 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी थे। अपना इस्तीफा सौंपने के बाद देहरादून में अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए रावत ने कहा संवैधानिक संकट के कारण, मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उन पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।

देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी
दोपहर तीन बजे पार्टी मुख्यालय देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। वहीं शनिवार को अपने उत्तराधिकारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक का चयन करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य इकाई प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और कौशिक बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह, तीरथ सिंह रावत वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं और नियमों के अनुसार, पदभार ग्रहण करने के छह महीने के भीतर एक निर्वाचित विधायक बनना था। हालांकि, उनकी 10 सितंबर की समय सीमा से पहले उपचुनाव होने की संभावना नहीं थी।

National News inextlive from India News Desk