- बारिश के कारण गोल्ड कप में केवल एक ही मैच हो पाया

>DEHRADUN: 37वें उत्तराखंड गोल्ड कप पर फ्राइडे को बारिश का असर दिखा. दो मैच होने थे, लेकिन तनुष क्रिकेट एकेडमी में केवल एक ही मैच हो पाया. जबकि रेंजर्स ग्राउंड में होने वाला मैच विकेट गीली होने के कारण रद रहा. तनुष क्रिकेट एकेडमी में कैग स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली व उत्तराखंड इलेवन के बीच कैग दिल्ली ने उत्तराखंड इलेवन को 28 रनों से मात दी.

उत्तराखंड-11 ने बनाए 141 रन

फ्राइडे को तनुष एकेडमी में खेले गए गोल्ड कप क्रिकेट मैच में उत्तराखंड-11 ने टॉस जीतते हुए स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. 20 ओवरों में कैग दिल्ली ने 169 रन बनाए. कैग की ओर से अक्षय वाडेकर ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 68 रन बनाए. उत्तराखंड-11 की ओर से करन पुंज, आदित्य सेठी व हिमांशु बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हरजीत सिंह ने एक विकेट मिला. 169 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी उत्तराखंड-11 की ओर से चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में केवल 141 रन ही बना पाई. कैग दिल्ली की ओर से रजनीश गुरुबानी, बिपलाप समन्ट्री व रामीज खान ने एक-एक विकेट हासिल किए. इस प्रकार से कैग स्पो‌र्ट्स बोर्ड दिल्ली ने 28 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.