ऋषिकेश (एएनआई)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस अधिकारियों ने दस विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। बाद में इन्हें सजा के रूप में सभी से 500 बार सॉरी लिखवाया। पुलिस अधिकारी ने इन विदेशियों से कहा कि वो पेपर में लिखें, 'मैंने लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं किया, मुझे खेद है '। सभी से ये लाइन 500 बार लिखवाई गई। ये विदेशी नागरिक शहर में गंगा नदी के किनारे टहलते हुए पकड़े गए थे।

विदेशी नागरिकों को घर रहने के लिए कहा गया

पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने कहा, "जब मैंने उन्हें टहलते हुए पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि वे किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे छूट की अवधि के दौरान बाहर हैं। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि छूट की अवधि केवल आवश्यक वस्तुएं खरीदने की है न कि घूमने-फिरने की।' बाद में, विदेशी नागरिकों को घर छोडऩे और रहने के लिए कहा गया। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। बता दें यहां कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 35 है और सात लोगों को करके छुट्टी दे दी गई।

National News inextlive from India News Desk