उत्तरकाशी (एएनआई): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है, जहां फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है। सीएम धामी ने यह भी कहा कि 'बाबा बौख नाग जी के आशीर्वाद, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाओं और बचाव कार्य में जुटी बचाव टीमों के अथक परिश्रम से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है। कुछ ही देर में मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा, सीएम धामी ने एक्स पर की अपनी एक पोस्‍ट में यह बात कही है। इस बीच, सुरंग के प्रवेश द्वार पर एम्बुलेंस, एनडीआरएफ कर्मी, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है। लेटेस्‍ट जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम सुरंग के अंदर जाकर फंसे हुए मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकालेगी।

रैट माइनर्स ने किया कमाल
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया है और वे मैनुअल ड्रिलिंग (रैट माइनिंग) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो तेज गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि टीम को शाम करीब पांच बजे तक कुछ नतीजे आने की उम्मीद है। क्रिस कूपर ने कहा, "हम अभी भी खुदाई कर रहे हैं। फिलहाल हमने वर्टिकल ड्रिलिंग बंद कर दी है और मैनुअल ड्रिलिंग पर ही फोकस किया हुआ है। उन्होंने कहा अब बस 2-3 मीटर की दूरी ही बाकी है।

श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा
इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के जरिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चल रहे बचाव और राहत प्रयासों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने फंसे हुए मजदूरों का हालचाल पूछा और मुख्यमंत्री को बचाव कार्य में लगे लोगों के साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के रिश्तेदारों को तैयार रहने और श्रमिकों के कपड़े और बैग तैयार रखने के लिए कहा गया है क्योंकि तेजी से चल रहे रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन ने श्रमिकों के बाहर आने की उम्‍मीद काफी बढ़ गई है। बता दें कि मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk