- नई पीढ़ी को दिशा देने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों के कंधों पर

देहरादून,

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग का दो दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को शुरू हो गया। पहले दिन शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 10 शिक्षकों को देवभूमि शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। बतौर चीफ गेस्ट सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि शिक्षकों को मजबूत बनने और छात्र एवं समाज को प्रेरणा देने वाला बनना होगा। नई पीढ़ी को दिशा देने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों के कंधों पर ही है। केवि हाथीबड़कला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह का उद्घाटन सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ हम अपनी क्षमता भी भूलते जा रहे हैं। तकनीक के इस दौर में हमें अपनी क्षमता और ज्यादा विकसित करने की तरफ कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने शिक्षकों से सेवानिवृत्त के बाद भी समाज में शिक्षा और सुधार के लिए काम करने की अपील की।

इन्हें मिला सम्मान

-केवि एफआरआई के सीपी थपलियाल व राजेश कुकरेती

- ऋषिकेश से जेके श्रीवास्तव

-आईटीबीपी से राकेश गोयल

- बीरपुर से पूनम शर्मा

-आइएमए से मोनिका आर्या

-एफआरआई से तारा जोशी

-एचबीके से विक्रम सिंह नेगी

-ओएनजीसी से आलोक मलासी

-रायवाला से निर्भय गुप्ता।