देहरादून (ब्यूरो)। दून 56 एक्टिव केसेज के साथ एक बार फिर एक्टिव केसेज की संख्या में पहले नंबर पर आ गया है। पिछले हफ्ते नैनीताल जिले में दून से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के बाद नैनीताल में एक्टिव केसेज की संख्या सबसे ज्यादा हो गई थी। अब नैनीताल में 27 एक्टिव केस हैं। हरिद्वार और पौड़ी जिले में 12-12 एक्टिव केस हैं। एक मात्र टिहरी जिले में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है।

11 जिलों में नया केस नहीं

मंडे को राज्य के 11 जिलों में कोई नया एक्टिव केस सामने नहीं आया। देहरादून में 11 और चंपावत में एक नया केस सामने आया। राज्य में अब एक्टिव केसेज की संख्या 139 है।

दूर हो रहा वैक्सीनेशन टारगेट

राज्य में वैक्सीनेशन का टारगेट दिन बीतने के साथ ही पहुंच से कुछ और दूर निकल रहा है। हाल के दिनों में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के कारण अब 31 दिसंबर तक टारगेट हासिल कर पाना मुश्किल लगने लगा है। अब टारगेट पूरा करने के लिए 20 दिन का समय है और 21 लाख 43 हजार डोज वैक्सीन लगनी अब भी बाकी हैं। एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के 16वें संस्करण के अनुसार 11 दिसम्बर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 76,67,630 लोगों को पहली डोज और 56,48,294 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। 11 दिसम्बर तक कुल 1,33,15,924 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार अगले 20 दिनों का टारगेट 21,43,008 हैइसका मतलब यह है कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन का टारगेट हासिल करने के लिए अब हर दिन 1,07,150 डोज वैक्सीन देनी होंगी।

dehradun@inext.co.in