- विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को एक माह पूरा, 22 अप्रैल को हुई थी शुरुआत
- केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा 427214 यात्री, दूसरे नंबर पर बदरीनाथ

देहरादून, 22 मई (ब्यूरो)।
वल्र्डफेम चार धाम यात्रा को एक माह पूरा हो गया है। इस दौरान चारों धाम में साढ़े 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में ऐसा ही जोश व उत्साह आगे भी नजर आएगा और चार धाम यात्रा के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। श्रद्धालुओं की मदद में कोई कमी न रहे, इसके लिए प्रशासन और पुलिस लगातार व्यवस्था में जुटी है। इस बार यात्रा का अनुभव बेहतर है हालांकि, 69 यात्री ऐसे भी रहे, जिनकी तबीयत बिगडऩे से यात्रा के दौरान मौत हो गई। सबसे ज्यादा 31 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दम तोड़ा।

21 मई तक इतने श्रद्धालु
यमुनोत्री---229697
गंगोत्री---253962
केदारनाथ=-=427214
बदरीनाथ--324684
-----------
कुल---1235557
------------
बीते 5 दिन में इतने श्रद्धालु पहुंचे
यमुनोत्री:::
17 मई--9564
18 मई--8938
19 मई--10468
20 मई --10827
21 मई--11993

::गंगोत्री:::
17 मई--10257
18 मई--12367
19 मई--11078
20 मई ---11737
21 मई--12240

::केदारनाथ::
17 मई--18637
18 मई--17563
19 मई--20480
20 मई --17546
21 मई--19886

::बदरीनाथ:::
17 मई--16422
18 मई--16377
19 मई--17417
20 मई --14075
21 मई--19184
(यात्रियों की संख्या 21 मई 2023 तक की है। )


एक नजर में चार धाम यात्रा
- चार धाम यात्रा पर रोजाना औसतन 42 हजार यात्री पहुंच रहे।
-सबसे कम गंगोत्री व सबसे ज्यादा यात्री पहुंच रहे केदारनाथ।
-अबकी बार केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने बदरीनाथ को छोड़ा पीछे।
-इस बार शुरू से ही केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या रही आगे।
-संडे को केदानारथ जाने वाले यात्रियों की संख्या 19886 व बदरीनाथ की संख्या रही 19184
-यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों की संख्या संडे को 11993 व गंगोत्री जाने वाले 12240 यात्री रहे शामिल।


चारों धाम में 69 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान
यात्रा पर आने वाले करीब 69 यात्रियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियोंं, हार्ट अटैक व अन्य कारणों से यात्रियों को अचानक मृत्यु हो गई। इसमें सबसे ज्यादा यात्रियों की मौत केदारनाथ में हुई। वजह भी साफ है, यहां सबसे ज्यादा यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। बेहद ऊंचाई वाले इलाके में स्थित होने के कारण यात्रियों को प्राकृतिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि केवल 30 दिनों में केदारनाथ आने वाले 31 यात्रियों की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई।

:धामवार यात्रियों की मौत::
यमुनोत्री--18
गंगोत्री--8
केदारनाथ--31
बदरीनाथ--12

191 यात्री एंबुलेंस से वापस
22 अप्रैल से शरू हुई चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा रूट पर स्वास्थ्य विभागों की टीमें मुस्तैद हैं। जहां पर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था। चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई यात्री स्वस्थ नहीं पाए गए। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पतालों के लिए रेफर किया गया। इनकी संख्या 191 बताई गई है।

61, 206 यात्रियों ने ली ओपीडी सुविधा
धाम-----0-55 वर्ष---55 वर्ष से अधिक
यमुनोत्री---4336--3044
गंगोत्री----4229--1866
केदारनाथ---29912--6858
बदरीनाथ---7817--3144
-------------------
कुल-----46294---14912
--------------------

ऑपरेशन मुस्कान, 199 बिछड़ों को अपनों से मिलाया
पुलिस अपने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चारों धाम में तीर्थ यात्रियों के मायूस व उदास चेहरों पर मुस्कान भी बांट रही है। मुहिम के तहत पुलिस के जवान खोये हुए तीर्थ यात्रियों को उनके परिजनों से मिलवाने के साथ उनका खोया सामान भी ढूंढ़कर दे रही है। जबकि, घायल होने या फिर तबीयत बिगडऩे की स्थिति में भी पुलिस देवदूत भी बन रही है। यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक पुलिस ने 199 खोए हुए यात्रियों को उनके परिजनों से मिलवाया है।

पुलिस ऐसे बनी मददगार
-ऑपरेशन मुस्कान के तहत गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में पुलिस ने 8 बिछड़े यात्रियों को परिजनों से मिलाया।
-केदारनाथ में इसकी संख्या रही है 121, जबकि बदरीनाथ में यह आंकड़ा पहुंचा है 70 तक।
-पुलिस यात्रा के दौरान चोटिल होने पर यात्रियों को पहुंचा रही अस्पताल, मृतकों के अंतिम संस्कार में भी हेल्प।
-गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अब तक खोए हुए 11 मोबाइल, 9 बैग व पर्स ढूंढ़कर लौटाए वापस।
-केदारनाथ में भी पुलिस ने 165 यात्रियों के मोबाइल, पर्स व अन्य सामान ढूंढकर वापस लौटाया
-बदरीनाथ में पुलिस ने मोबाइल, पर्स समेत 45 यात्रियों की खोई सामग्री लौटाई, 40 को स्वास्थ्य लाभ दिया।
-यात्रियों के साथ लैंग्वेज की दिक्कत आने पर पुलिस ले रही है गूगल ट्रांसलेटर की मदद।