- बैंक हड़ताल और सरकारी छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे बैंक

DEHRADUN: अगर आपके बैंक रिलेटेड काम किसी वजह से अटके पड़े हैं तो बेहतर होगा कि उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें। दरअसल जुलाई में बैंक हड़ताल और सरकारी छुट्टियों के चलते महीने भर में क्ख् दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके पीछे ईद की छुट्टी, सरकारी बैंकों की हड़ताल, दूसरा और चौथा शनिवार व पांच संडे बड़ा कारण हैं। जिस कारण बैंकों का काम क्ख् दिन ठप रहेगा। ईद, हड़ताल, शनिवार और रविवार को मिलाकर पूरे महीने में फ्, म्, 9, क्0, क्ख्, क्फ्, क्7, ख्फ्, ख्ब्, ख्9, फ्0 और फ्क् तारीखों को बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों में रहेंगे बैंक बंद

- फ्, क्0, क्7, ख्ब् और फ्क् जुलाई को संडे के कारण बैंक बंद।

- म् जुलाई को ईद के मौके पर छुट्टी रहेगी।

- 9 और फ्0 जुलाई को दूसरा और चौथा शनिवार होने पर बैंक बंद।

- एसबीआई में मर्ज मामले में क्ख् और ख्9 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, पटियाला आदि की हड़ताल।

- क्फ् जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

- ख्9 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का बंद।

-----