देहरादून (ब्यूरो) ट्यूजडे को राजपुर विधायक खजानदास ने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के तहत तमाम विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कहा, विभाग समय पर गुणवत्तापूर्वक कार्य सुनिश्चित करें। जिसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि हर विकास कार्य पर सीएम की नजर है। सीएम बार-बार स्मार्ट सिटी व विधानसभा क्षेत्र में गतिमान तमाम विकास कार्यो की प्रगति के बारे में पूछते हैं। सिंचाई विभाग व जल निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सहारनपुर चौक से भूसा स्टोर तक आउटफॉल नाले का काम शुरू हो चुका है। वहीं, प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर सीवर लाइन के कार्य को भी एनओसी मिल चुकी है, जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

बनेंगे पहाड़ी शैली के गेट
विधायक ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पलटन बाजार के दोनों ओर दर्शन लाल चौक व घंटाघर की ओर पहाड़ी शैली में गेट निर्माण के निर्देश दिए। इसके अलावा सौंदर्यीकरण के साथ ही सर्वे चौक पर तिरंगा लगाये जाने के लिए भी कहा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि विधायक के पूर्व निर्देशों के अनुपालन में सभी कार्यों के एस्टीमेट की कार्यवाही गतिमान है। जल्द एस्टीमेट कमेटी गठित कर स्मार्ट सिटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में प्रस्ताव रख कर निर्माण कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी की पहले हुए बैठक में दून लाइब्रेरी का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से किये जाने की तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है।

इनके निर्माण के निर्देश
-दून मॉडर्न लाइब्रेरी
-स्मार्ट रोड
-परे ग्राउंड
-घंटाघर ब्यूटिफिकेशन
-ग्रीन बिल्डिंग का भूमि पूजन

dehradun@inext.co.in