- एमसीआई की टीम को महंत इन्दिरेश अस्पताल में मिली व्यवस्थाओं दुरुस्त

- मेडिकल कॉलेज को लेटर भेजकर सीटों की मान्यता की दी सूचना

- हर वर्ष राज्य को मिलेंगे 150 डॉक्टर्स, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने की उम्मीद

देहरादून,

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस में एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए एमसीआई ने मान्यता प्रदान कर दी है। मेडिकल काउंसिल की टीम ने हाल ही में मेडिकल कॉलेज व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी की संख्या, फैकल्टी की ओर से प्रस्तुत रिसर्च पेपर्स, स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाई जाने वाले मेडिकल रिसोर्सेज, लैब, हाईटेक लाइब्रेरी आदि का अवलोकन किया। बदले में मेडिकल कॉलेज में मानकों के लिहाज से व्यवस्थाएं बेहतर पाई।

एक नजर

-श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस में एमबीबीएस की सीटें 150

-कॉलेज में पीजी की सींटे संचालित हैं 94

-वर्ष 2015 में मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़कर हुई 150

-वर्ष 2020 में एमसीआई ने इन सीटों को 150 करने की दी मान्यता।

-कॉलेज का दावा, सीटें बढ़ने से मिलेगा राज्य को फायदा।

-राज्य को मिल पाएंगे 150 नए डॉक्टर्स।

24 सितंबर को एमसीआई से मिला पत्र

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अनिल कुमार मेहता ने बताया है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से बीते 24 सितम्बर को पत्र भेजकर 150 एमबीबीएस सीटों पर अनुमति की सूचना दी गई है। बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल राज्य सरकार के साथ पूरी तरीके से सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है। डा। मेहता के मुताबिक संस्थान मेडिकल एजुकेशन के साथ मेडिकल उपचार के क्षेत्र में उत्तर भारत में अपना स्थान रखता है। बताया कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर एजुकेशन माहौल, क्वालिफाइड फैकल्टी, मॉडर्न लैब जैसी पूरी सुविधाओं से लैस है। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन मैनेजमेंट ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को एमबीबीएस की 150 सीटों मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं।