- कोचिंग ले रहे छात्र के खाते से निकाले रुपए

- पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू

DEHRADUN: कुछ ही दिनों पहले दून पुलिस ने एटीएम ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया था, अब शहर में एक और एटीएम ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। नेहरू कॉलोनी थाना इलाके में एक व्यक्ति से एटीएम बदलकर ठगों ने क्म् हजार की रकम उड़ा ली।

सेटिंग बदलकर ठगी

नेहरू कॉलोनी थाना इलाके में कोचिंग ले रहे एक छात्र को ठगों ने झांसे में लेते हुए उसके खाते से क्म् हजार रुपये उड़ा लिये। एसओ नेहरू कॉलोनी विनोद गुसांई ने बताया कि उत्तरकाशी निवासी मनीष राणा दून में कोचिंग करता है। मनीष म् सितंबर को धर्मपुर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गया, यहां पहले से दो युवक खड़े थे। मनीष जैसे ही अंदर गया और एटीएम में कार्ड डाला तो उसमें कुछ बटन काम नहीं कर रहे थे। इसी दौरान पीछे खड़े युवक ने सेटिंग बदलकर हिन्दी में कर दिया। पासवर्ड डाले तो पैसे नहीं निकले। इसी दौरान बाहर से आये युवक ने कहा कि एटीएम खराब है। दूसरे एटीएम में जाकर पैसे निकाल लो। मनीष वहां से करीब क्00 मीटर दूर पहुंचा तो उनके फोन पर क्म् हजार रुपये निकालने का मैसेज आ गया। मनीष ने नेहरू कॉलोनी थाने में मामले की शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।