-एसएसपी की अपील, बिना वैध बिल व पहचान पत्र के अंजान से न खरीदें मोबाइल
- दून साइबर सेल ने की रिकवरी, खोए हुए मोबाइल करीब 11 राज्यों के

देहरादून (ब्यूरो): बताया गया है कि ये मोबाइल फोन करीब 11 राज्यों के थे, जो दून में गुम हो गए थे। पुलिस इसको बड़ी सफलता मान रही है।

साइबर सेल ने की रिकवरी
एसएसपी दून दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पिछले कई महीनों से मोबाइल गुम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद खोए हुए मोबाइल की बरामदी के लिए एसपी क्राइम व सीओ के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल की टीम ने अपने प्रयास शुरू किए। आखिर में पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र आदि राज्यों के दून जिले से खोये हुए 165 मोबाइल फोन बरामद किए।

मोबाइल मिलने पर की पुलिस की तारीफ
बरामद किये गये मोबाइल फोन को फ्राइडे को एसएसपी दून की ओर से उनके स्वामियों सुपुर्द किया गया। इस दौरान जिनके मोबाइल फोन वापस किए गए, उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस के अनुसार बरामद किए 165 फोन की कीमत 25 लाख 64 हजार 445 रुपए तक है। बताया गया कि इन मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए पुलिस ने इसमें सबसे ज्यादा साइबर सेल की मदद ली। जब भी पुलिस में ऐसी शिकायतें दर्ज की जाती थी, उनकी जल्द बरामदगी के लिए प्रयास किए जाते थे। इससे पहले भी पुलिस ने ऐसे ही कई मोबाइल रिकवर कर सुपुर्द किए हैं। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि कम कीमत के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व पहचान पत्र के बिना कोई मोबाइल न खरीदें।
DEHRADUN@inex.co.in