- आरोपियों से 17 एटीएम कार्ड किए गए बरामद

- एटीएम से पैसे निकालने गई थी महिला, धोखे से बदला एटीएम

देहरादून,

सेलाकुई थाने की पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर रुपया निकालने वाले सहारनपुर उत्तर प्रदेश के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों आरोपित महिला से एटीएम कार्ड बदलकर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी बाइक सामने से आ रही एक मारुति कार से टकरा गई, जिससे वह गिरफ्तार किये जा सके।

मदद का झांसा, ठगने की कोशिश

बुधवार को सहाना पत्नी इसराइल निवासी ग्राम मीरपुर थाना विसलपुर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार प्रगति विहार अपनी बेटी के साथ सेलाकुई में एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। एटीएम में घुसे दो युवकों ने मदद करने की बात कहते हुए इनका एटीएम कार्ड मांगा और पिन कोड पूछकर एक हजार रुपये निकालकर दे दिए। इस प्रक्रिया के दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड बदल लिया और मौके से भागने लगे। आरोपितों के हावभाव देखकर सहाना और उनकी बेटी को एटीएम कार्ड बदलने और अपने साथ धोखाधड़ी का आभास हुआ। वह एटीएम के बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दीं। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भागने लगे, लेकिन हड़बड़ाहट में उनकी बाइक एक मारुति कार से टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर चीता ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों आरोपितों को मौके पर ही पकड़ लिया। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान पंकज कुमार और मोनू कुमार निवासी चमन माजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। आरोपितों के पास से विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड बरामद किए गए, जिसमें महिला का धोखे से बदला एटीएम कार्ड भी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी सीज कर दी। सहाना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पंकज और मोनू के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा के अनुसार आरोपितों को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित एटीएम में मदद के नाम पर कार्ड बदलने का काम करते हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने के लिए सहारनपुर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।