- सेलाकुई में श्रमिक बनकर रह रहे थे आरोपी, वाहन चोरी को देते थे अंजाम

देहरादून,

सेलाकुई थाने की पुलिस ने सेलाकुई से चोरी गई बाइक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर और उत्तराखंड के ही हरिद्वार जनपद के निवासी हैं। सेलाकुई में रहकर वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।

सीसीटीवी से मिला सुराग

सेलाकुई थाने में 22 अगस्त को बचिया देवी पत्नी रामप्रसाद निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई ने दी तहरीर में कहा था कि 21 अगस्त को उनका पुत्र पंकज साहनी अपनी मोटरसाइकिल से सेलाकुई में फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था। कंपनी के बाहर उसने अपनी मोटरसाइकिल कंपनी के बाहर पार्किंग में खड़ा कर दिया। शाम को जब फैक्ट्री से छूटा तो उसे मोटरसाइकिल बाहर नहीं मिली। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा, दारोगा रतन बिष्ट और बबीता रावत ने चोरों की तलाश को क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की, जिससे मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार सुबह सिमकौम तिराहा सेलाकुई से तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली, जो फैक्ट्री के बाहर पार्किंग से चोरी की गई थी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अपनी पहचान मुस्तकीम उर्फ मुन्ना मूल निवासी बंजारो वाला चोपला कस्बा थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार जमनपुर सेलाकुई, संतोष लोधी मूल निवासी पंचामा, तहसील साले चौका थाना सालेचौका जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश हाल किरायेदार सेलाकुई व ¨चकी निवासी कसाया मोहल्ला भारापुर थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार के रूप में बताई। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा के अनुसार आरोपित सेलाकुई क्षेत्र में श्रमिक, शट¨रग आदि कार्य की आड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।