- रुद्रप्रयाग जिले में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से दो की मौत

DEHRADUN: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। टिहरी जिले में ऑलवेदर रोड की सुरक्षा दीवार टूटकर आवासीय भवन के ऊपर गिर गई। जिससे घर में सोए भाई-बहन समेत तीन की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

घर के ऊपर गिरा मलबा

शुक्रवार को हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर के पास ¨हडोलाखाल क्षेत्र में हुआ। तड़के चार बजे खेड़ागाड़ गांव निवासी धर्म सिंह के मकान के ऊपर नेशनल हाईवे की सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई। इससे मकान ध्वस्त हो गया, धर्म सिंह तो किसी तरह बाहर निकल आए, उनकी 28 वर्षीय बेटी विनीता, 19 वर्षीय बेटा अंकित और भांजी 22 वर्षीय नीलम मलबे में दब गए। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने शव मलबे से बाहर निकाले। धर्म सिंह ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण के उप प्रबंधक सौरभ सिंह व इंचार्ज कैलाश जोशी के अलावा निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के अधिकारी अमित कुमार, रणजीत सिंह, रोहित राणा और साइड इंचार्ज गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से निर्माण कार्य कर मानव क्षति, सामान नष्ट करने का केस दर्ज कराया है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे में संगम बाजार के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से स्कूटर सवार अरीफुल निवासी जिला हुगली, पश्चिम बंगाल की मौत हो गई। जखोली विकास खंड के घेंघडखाल गांव में चारापत्ती लेने जंगल गई महिला की भी पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।