- मृतकों में एक टीचर और पूर्व प्रधान शामिल, घायल को इलाज के अस्पताल में कराया गया एडमिट

GHANSHALI: भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में कोट गांव के पास बारात में जा रहे लोगों की स्विफ्ट डिजायर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में एक सरकारी स्कूल में टीचर और एक पूर्व प्रधान भी शामिल हैं।

घायल को हेलीकॉप्टर से भेजा दून

मंगलवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे भेटी गांव से कोट गांव जा रहे बारातियों की कार गहरी खाई में बालगंगा नदी किनारे गिर गई। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेवश्वर में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त रामलाल, सोहन लाल, मोहन लाल के रुप में हुई। जबकि चालक नरेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाल बंगा के तहसीलदार आरएस रावत ने बताया कि मृतक सोहन लाल शाह राइंका कफोलगांव में टीचर थे, जबकि रामलाल भेटी गांव के पूर्व प्रधान थे। सभी भेटी गांव के निवासी थे। घायल नरेंद्र को हेलीकॉप्टर के जरिये देहरादून भेजा गया।