देहरादून(ब्यूरो) शनिवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ पासिंग आउट परेड शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर शुभम रंजन, जतिन गर्ग, विक्की मेहता, आशीष ङ्क्षसह चौहान, सुधांशु ओझा व सिद्धेश खरगे ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। 8 बजकर 57 मिनट एडवांस कॉल के साथ जेंटलमैन कैडेट्स परेड के लिए पहुंचे। परेड कमांडर मोहित बेनीवाल ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट््स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध किया।

हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
पीओपी के दौरान जब युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकॉप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा की गई। परेड के बाद आयोजित पीङ्क्षपग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अफसर बन गए हैं। इस दौरान निरीक्षण अधिकारी ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने सेना की मुख्यधारा में शामिल हो रहे युवा अफसरों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सेना की वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांङ्क्षडग इन चीफ ले जनरल मनोज कुमार कटियार, अकादमी के कमांडेंट ले। जनरल वीके मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी समेत देश-विदेश की सेना के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व कैडेट्स के स्वजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


इन्हें मिले उत्कृष्टता के पुरस्कार
स्वार्ड ऑफ ऑनर- गौरव यादव अलवर राजस्थान
गोल्ड मेडल-गौरव यादव अलवर राजस्थान
सिल्वर मेडल-सौरभ बधानी ग्वालदम चमोली उत्तराखंड
ब्रॉन्ज मेडल-आलोक ङ्क्षसह नौबस्ता कानपुर
सिल्वर टीजी-अजय पंत अल्मोड़ा उत्तराखंड
बांग्लादेश मेडल:-शैलेश भट्टा नेपाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी

dehradun@inext.co.in