देहरादून,(ब्यूरो): विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को शुरू हुए ठीक एक माह पूरा हो चुका है। शुरू से लेकर अब तक यात्रियों की आमद में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। जिस रफ्तार से धामों में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यात्रियों की आमद के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस एक माह के दौरान चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या 2017042 तक पहुंच गई है।

60 परसेंट तक का रहा उछाल
दरअसल, इस बार चारधाम यात्रा बीते माह 10 मई से शुरू हुई थी। पहले दिन तीन धामों गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। उसके बाद 11 मई को बदरीनाथ और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट दर्शनों के लिए खुले थे। तब से लेकर अब तक यात्रा लगातार जारी है। इन धामों में पहुंचने वाले यात्रियों के आंकड़ों पर गौर करें तो धामों में पहुंचने वाले यात्रियों की आमद में करीब 60 परसेंट से लेकर 80 परसेंट तक का एक माह के अंदर उछाल देखने को मिला है। जबकि, अभी यात्रा को अभी करीब चार माह बाकी है।

इस साल इतना इजाफा
-केदारनाथ में 80 परसेंट
-यमुनोत्री में 40 परसेंट
-गंगोत्री में 53 परसेंट

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रोकने पड़े
इस बार यात्रा में इस कदर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी कि सरकार को इसके लिए बाकायदा नोडल अफसरों की तैनात तक करनी पड़ी। कई बार हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी बंद करने पड़े। जबकि, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद यात्रियों ने हंगामा तक काटा। यहां तक कि सीएम पुष्कर धामी यात्रा पर नजर बनाए रखे।

वर्षवार पहुंचे तीर्थयात्री
यमुनोत्री-3,56,305
गंगोत्री-3,53,015
केदारनाथ-7,66,818
बदरीनाथ-488773
हेमकुंड साहिब--52131
---
कुल यात्री--2017042
---

संडे को पहुंचे श्रद्धालु
बदरीनाथ--16709
केदारनाथ--18470

केदारनाथ ने बनाए रखी बढ़त
कुछ वर्षों पहले तक बदरीनाथ में सबसे ज्यादा यात्रियों की आवाजाही देखने को मिलती थी। लेकिन, पिछले दो-तीन सालों से केदारनाथ में यात्रियों की आमद सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। इस साल भी केदारनाथ में अब तक पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 766818 तक पहुंच गई है। यानि 30 की बात करें तो रोज केदारनाथ में 25560 हजार से ज्यादा यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर बदरीनाथ धाम है। जहां यात्रियों की अब तक 488774 तक पहुंच गई है। खास बात ये है कि अबकी बार गंगोत्री व यमुनोत्री भी इस कदर यात्रियों की भीड़ उमड़ी कि यहां शासन व प्रशासन को खासे इंतजाम करने पड़े।

हेमकुंड में भी कम नहीं क्रेज
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। 25 मई से शुरू हुई यात्रा को देखते हुए अब तक दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्री की संख्या 52131 तक पहुंच गई है।

फर्जीवाड़ा भी आया सामने
चारधाम यात्रा के लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कंपल्सरी किया गया है। लेकिन, इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार और देश के दूसरे शहरों तक टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों ने यात्रियों के साथ जमकर फर्जीवाड़ा किया। यहां तक कि यात्रियों से लाखों रुपए ऐंठ लिए। इसको लेकर दून पुलिस से लेकर रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा न केवल केस दर्ज किए हैं। बल्कि, कई आरोपियों की गिरफ्तारियां तक की हैं।

dehradun@inext.co.in