- सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज से 4-जी सेवा की शुरुआत की

DEHRADUN: उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बन गया है, जिस प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा निदेशालय हाई स्पीड 4-जी कनेक्टिविटी तथा वीडियो कान्फ्रें¨सग की सुविधा से जुड़ गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने रविवार को देहरादून के डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय से इस सेवा की शुरुआत की।

एजुकेशन पर 510 करोड़ खर्च

सीएम ने कहा कि सरकार ने तीन वर्षों में शिक्षा पर 510 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भी हम लड़ाई लड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा। कहा कि राज्य की तरक्की का रास्ता हमारे नौजवान हैं। आने वाले 10 वर्षों में युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से इस तरह जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कॉलेज में युवाओं के लिए यह हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी वरदान साबित होगी। इससे छात्रों का किताबी बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत व प्राचीन से अर्वाचीन को जोड़ने की एक साकार पहल है। उन्होंने कहा कि सचिवालय के 37 विभागों को ऑनलाइन कर दिया गया है। प्रदेश में 107 ग्रॉथ सेंटर स्वीकृत कर उसके माध्यम से युवाओं को स्किल्ड किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पिरुल (चीड़ की पत्ती) एवं सोलर एनर्जी से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना राज्य में साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि डोईवाला डिग्री कॉलेज के लिए तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के समय से उनका व उनके साथियों का संघर्ष भी रहा है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धनसिंह रावत ने कहा कि सुविधा से स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होगा।