देहरादून (ब्यूरो) थर्सडे को पित्थूवाला स्थित राजकीय पालीटेक्निक में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार में भाग लेने के लिए पालीटेक्निक के 800 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जिसमें कंपनियों ने 572 युवाओं को सिलेक्ट किया। बताया, वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान बीते वर्ष 2,156 विद्यार्थियों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें ऑनलाइन प्लेसमेंट सेल के माध्यम 648, काशीपुर रोजगार मेला के माध्यम से 382 और पालीटेक्निक स्तर से 607 सहित कुल 1637 विद्यार्थियों को रोजगार मिला। जबकि, अभी वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होना शेष है और विद्यार्थियों को इससे पहले रोजगार का आफर मिल गया। ये भी बताया कि 58 कंपनियों में करीब 7,608 रिक्तियां हैं और इस रोजगार मेले से कोई भी छात्र निराश होकर नहीं जाएगा।

500 करोड़ का बजट
बतौर चीफ गेस्ट काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश बने लगभग 24 वर्ष पूर्ण होने को हैं। इन 24 सालों में राज्य में तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ। कहा, गत दो वर्ष में तकनीकि शिक्षा को सु²्ढ बनाने के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि तकनीकि विभाग के विशेष प्रयासों से स्टूडेंट्स को कई प्रतिष्ठानों व कंपनियों मेंं रोजगार मिल रहा है।

dehradun@inext.co.in