- दून में ओवरस्पीड बना हादसों का कारण, 11 माह में 212 हादसे, 92 का कारण ओवरस्पीड

- 95 लोगों ने रोड एक्सीडेंट में गंवाई जान, 46 मौत का कारण ओवरस्पीड

देहरादून,

दून की सड़कों पर ओवरस्पीड और रैश ड्राइविंग जानलेवा साबित हो रही है। इस वर्ष 11 माह में 212 रोड एक्सीडेंट हुए, इनमें 95 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि ओवरस्पीडिंग की वजह से 92 हादसे हुए, जिनमें 46 लोगों ने जान गंवाई। आंकड़ों के मुताबिक 43.39 परसेंट एक्सीडेंट और 48.42 परसेंट मौतों का कारण ओवरस्पीड रही। बीते मंडे को दून में प्रेमनगर और राजपुर रोड पर हुए दो हादसों में दो लोगों ने जान गंवाई, इन हादसों के पीछे भी बेलगाम स्पीड बताई जा रही है।

रॉन्ग साइड और रोड क्रॉस करते हुए हादसे

हादसों का दूसरा सबसे बड़ा कारण पीछे, सामने व साइड से टक्कर मारने के साथ ही असावधानी से रोड क्रॉस करना भी है। इन वजहों से 11 माह में 74 हादसे हुए हैं। जिनमें 26 लोगों की जान गई। जबकि 66 लोग घायल हुए हैं। इस वर्ष हादसों का तीसरा बड़ा कारण रॉन्ग साइड से वाहन चलाना है। जिस वजह से 11 माह में 26 हादसे हुए, इनमें 11 लोगों ने जान गंवाई और 36 घायल हुए। शराब या नशे में व्हीकल चलाने पर 7 हादसे हुए, इनमें 5 की मौत और 6 घायल हुए हैं। सड़क किनारे गलत तरीके से व्हीकल रखने या पार्किंग करने से 11 माह में 7 हादसे हुए, इनमें 2 लोगों की मौत हुई जबकि 7 हादसों में घायल हुए हैं। गलत तरीके से ओवरटेक करने से 4 हादसों में 4 लोगों की मौत और 2 घायल हुए, जबकि सड़क में गड्ढों से 1 हादसे में 1 की मौत हुई है। दून में कोहरे व धुंध से 1 हादसा हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं। ओवरस्पीडिंग और नशे में व्हीकल चलाने वाले लोगों ने हादसों के बाद ज्यादा दम तोड़ा है। ओवरस्पीडिंग के कारण हुए हादसों से 50 परसेंट लोगों ने जान गंवाई जबकि नशे में हुए हादसों से 71 परसेंट लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

कारण हादसे मौत घायल

ओवरस्पीडिंग, रेश ड्राइविंग 92 46 50

अन्य कारण, पीछे, सामने, साइड से 74 26 66

रॉन्ग साइड 26 11 36

ड्रंक एंड ड्राइव 7 5 6

रॉन्ग पार्किंग 7 2 7

आंकड़े बताते हैं

43.39 परसेंट एक्सीडेंट का कारण ओवरस्पीडिंग

48.42 परसेंट लोगों ने ओवरस्पीडिंग से जान गंवाई

28.90 परसेंट ओवरस्पीडिंग से घायल हुए

34.90 परसेंट हादसों के दूसरे कारण रहे हैं

12.26 परसेंट रांग साइड व्हीकल चलाने से हादसे हुए हैं

11 माह में हादसों का ब्योरा

44.81 परसेंट लोगों ने 11 माह में हुए हादसों में जान गंवाई है

212 जनवरी से नवंबर तक रोड एक्सीडेंट हुए

95 लोगों ने हादसों में जान गंवाई

173 घायल हुए

हादसों के कारण -

ओवरस्पीडिंग

रैश ड्राइविंग

पीछे, सामने, साइड से टक्कर मारना

रोड क्रॉस करना

रॉन्ग साइड ड्राइविंग

ड्रंक एंड ड्राइव

रॉन्ग पार्किग

नवंबर माह में

21 एक्सीडेंट

8 की मौत

17 घायल

8 ओवरस्पीडिंग

2 ओवरस्पीडिंग के कारण मौत

7 घायल

-----------------------

ओवरस्पीड से व्हीकल चलाने वालों के खिलाफ एन्फोर्समेंट पर काम किया जा रहा है। इंटरसेप्टर और कैमरों से भी ऐसे व्हीकल पर नजर रखी जा रही है। ओवरस्पीड से वाहन चलाने वालों के ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे ऐसे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाए।

प्रकाश चंद्र आर्य, एसपी ट्रैफिक