देहरादून, जेएनएन

बर्ड फ्लू के चलते चकराता वन प्रभाग ने आसन वेटलैंड में मौजूद प्रवासी प¨रदों की निगरानी और तेज कर दी है। आसन झील में कलरव करते प¨रदों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दूरबीन से पक्षियों की स्थिति का आंकलन भी किया। फिलहाल आसन झील में प्रवास करते सभी प¨रदे स्वस्थ पाए गए हैं। दूसरे देशों से आने वाले पक्षियों में बर्ड फ्लू की आशंका के अधिक होने के कारण यहां व्यापक स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। चकराता वन प्रभाग के रामपुर मंडी क्षेत्र के रेंजर राजेंद्र सिंह ¨हगवाण के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नमभूमि में पक्षियों की गतिविधियों का आंकलन किया। टीम ने आसन झील में मौजूद प्रवासी प¨रदों की गतिविधियों को दूरबीन के माध्यम से देखा है। टीम में शामिल वन दारोगा प्रदीप सक्सेना ने बताया कि आसन नमभूमि में मौजूद पक्षी सामान्य स्थिति में हैं। किसी पक्षी के बीमार या असहज होने की अभी किसी प्रकार की घटना क्षेत्र में देखने में नहीं आई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम रात व दिन के समय निरंतर पक्षियों पर नजर बनाए हुए है।