देहरादून (ब्यूरो) ट्यूजडे सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई वोटिंग के बाद दोपहर ढाई बजे से मतगणना शुरू हुई। इधर, मतदान और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज कैंपस में गरमा गरमी का माहौल रहा। एबीवीपी और आर्यन-एनएसयूआई गुटों में जमकर मारपीट हुई।

एमकेपी में एबीवीपी का परचम
एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने सभी पदों पर जीत दर्ज की। अध्यक्ष शालिनी बिष्ट, जबकि महासचिव तनुजा चुनी गई। चारों पदों पर एबीवीपी ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशियों को 71 से 80 वोट से हराया। रिजल्ट आउट होने के दौरान अध्यक्ष पद की निर्दलीय दावेदार काजल ने रिकाउंङ्क्षटग की मांग की और पक्षपात का आरोप लगाकर हंगामा काटा। पुलिस के साथ धक्कामुक्की व चुनाव अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई।

डीबीएस में अध्यक्ष समेत 5 पदों पर आर्यन का कब्जा
आर्यन छात्र संगठन ने डीबीएस कॉलेज में अध्यक्ष पद समेत 5 प्रमुख पदों पर विजय प्राप्त कर एबीवीपी को यहां भी जबरदस्त शिकस्त दी। डीबीएस में अध्यक्ष पद के दावेदार आर्यन के मगन नेगी ने एनएसयूआई के सुबोध सेमवाल को 147 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर आर्यन के अनिकेत नेगी ने एनएसयूआई के 309 मतों से हराया। महासचिव पद पर आर्यन के दीपक राणा ने एनएसयूआई के आशीष चौहान को 337 वोटों से हराया। ऐसे ही सहसचिव पद पर आर्यन सेे प्रियेश रावत, कोषाध्यक्ष पद पर आर्यन के दीपक ङ्क्षसह शाह ने जीत दर्ज की। विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के अखिल गुलियाल ने आर्यन के अभिनव प्रधान को 19 वोटों से हराया।

एसजीआरआर में भी एबीवीपी का क्लीन स्वीप
एसजीआरआर पीजी कॉलेज में भी सभी पदों पर एबीवीपी ने विरोधियों को क्लीन स्वीप किया। एबीवीपी ने छात्रसंघ के सभी 6 पद अपने नाम किए। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के चंदन ङ्क्षसह नेगी विजयी हुए, उन्होंने एनएसयूआइ के प्रबल उनियाल को 238 वोटों से हराया। जबकि, महासचिव पद पर एबीवीपी के नीरज रतूड़ी ने आर्यन के पीयूष रमोला को 437 मतों से शिकस्त दी।

एबीवीपी के मोहन अध्यक्ष
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मोहन और महासचिव पद पर जौनपुर छात्र संगठन के अनिल ने जीत हासिल की। वहीं, एबीवीपी की रीना रावत उपाध्यक्ष, हिमांशु उनियाल सहसचिव व ङ्क्षरकी शाह कोषाध्यक्ष चुने गए। विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के अनुज चुने गए।
dehradun@inext.co.in