DEHRADUN: थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा हाईवे पर जस्सोवाला चौक के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। सहसपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों के घायल चालकों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सहसपुर भेजा। पुलिस ने दोनों कार कब्जे में लेकर सहसपुर थाने में खड़ा कराया और घटनाक्रम की जांच भी शुरू की।

पुलिस ने शुरू की जांच

सोमवार को दोपहर दो बजे के करीब दो कारों की जस्सोवाला चौक पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर सहसपुर थाने के चीता ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे में दिल्ली नंबर की कार के चालक महेंद्र कुमार पुत्र मूलचंद निवासी बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश व हिमाचल नंबर की कार का चालक संदीप कुमार पुत्र चंद्रमणि निवासी नाहन हिमाचल घायल मिले। पुलिस कर्मियों ने घायल चालकों को किसी तरह से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। घटनाक्रम पर जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों वाहन एक दूसरे के विपरीत दिशा से आते समय टकराए। दोनों वाहनों के तेज गति होने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में घायल चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत के अनुसार सीएचसी में उपचार के बाद दोनों चालकों की हालत में सुधार बताया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।