DEHRADUN: धार्मिक प्रतिष्ठानों से अतिक्रमण हटाने का टाइम पूरा होने के बाद गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। प्रशासन की चार अलग-अलग टीमों ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाए। इस दौरान रेसकोर्स में बन्नू चौक पर स्थित मंदिर के अतिक्रमण को तोड़ते समय अधिकारियों को विरोध भी झेलना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने नवरात्र होने व जोत जलाए जाने का हवाला दिया, मगर अधिकारियों ने कोर्ट का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाया।

टीम को झेलना पड़ विरोध

एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल व नायब तहसीलदार जसपाल राणा की इस टीम ने रेसकोर्स, कारगी क्षेत्र में कुल चार अतिक्रमण ध्वस्त किए। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान व तहसीलदार दयाराम की टीम ने प्रेमनगर, तेलपुरा चौक, मेहूंवालामाफी, चकराता रोड क्षेत्र में आठ धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण हटाए। इस दौरान प्रेमनगर में टीम में हल्का विरोध झेलना पड़ा। दूसरी तरफ एसडीएम कालसी संजीता कन्नौजिया की टीम ने रिस्पना पुल, सहस्रधारा रोड, नालापानी चौक, डीएल रोड आदि क्षेत्रों में मोर्चा संभाला। इन क्षेत्रों से भी आठ अतिक्रमण हटाए गए। इसके अलावा एसडीएम मसूरी मनीष कुमार के नेतृत्व में राजपुर रोड क्षेत्र में चार अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन ने कुल 34 अतिक्रमण चिन्हित किए थे। इसमें से 10 अतिक्रमण पहले हटा लिए गए थे।