- ड्रग इंस्पेक्टर ने खानपुर पुलिस के साथ खानपुर में मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी

LAKSAR: ड्रग इंस्पेक्टर ने खानपुर पुलिस के साथ खानपुर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन मेडिकल स्टोर को अनियमितता मिलने पर सील कर दिया गया।

नशे की दवा बेचने पर छापेमारी

खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट खानपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्हें कुछ मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा बेचने तथा अन्य अनियमितताओं की सूचना मिली थी। उन्होंने इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को दी। अनीता भारती ने रविवार को सुबह खानपुर पुलिस के साथ चार मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। उन्होंने खानपुर में चंदपुरी मार्ग पर दो मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच में एक मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा मिली। स्टोर का लाइसेंस भी एक्सपायर था। अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया। दूसरे मेडिकल स्टोर पर सब सामान्य मिला। इसके बाद प्रह्लादपुर गांव में दो मेडिकल स्टोर पर जांच की गई। दोनों मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहे थे। यहां फार्मेसिस्ट भी नहीं था। ड्रग निरीक्षक ने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर को बंद कराकर दस्तावेज तीन दिनों में प्रस्तुत करने को कहा गया है।