- टिहरी बांध विस्थापितों को छेड़े बिना एयरपोर्ट विस्तार के अन्य विकल्प तलाशे जाएं

- जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार कर देश का नंबर वन एयरपोर्ट बनाया जाएगा

DEHRADUN: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार कर देश का नंबर वन एयरपोर्ट बनाया जाएगा, मगर, टिहरी बांध विस्थापितों को छेड़े बिना विस्तार के अन्य विकल्प तलाशे जाएं।

यात्रियों को मिले सुविधा

शनिवार को जौलीग्रांट स्थित गेस्ट हाउस में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून हवाई अड्डा समिति की बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक ने एयरलाइंस के अधिकारियों को रात नौ बजे तक यात्रियों की सुविधा के अनुसार सेवा देने का सुझाव दिया। उन्होंने यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान को जीएमवीएन व केएमवीएन के साथ मिलकर उत्तराखंड में पर्यटन के लिए ठोस कार्य योजना बनाने को कहा। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण, विकास कार्यों में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध विस्थापित पहले ही अपना घर बार छोड़ कर यहां विस्थापित हुए हैं। विस्तारीकरण में उन्हें दोबारा विस्थापन ना किया जाए। उन्होंने एयरपोर्ट के अंदर हिमालयन लाइब्रेरी बनाने व सीएसआर फंड द्वारा स्थानीय स्कूलों का विकास करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने केंद्रीय मंत्री को टर्मिनल निर्माण व एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी। एयरपोर्ट पर बीएसएनल की कनेक्टिविटी में सुधार को लेकर निशंक ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे से मोबाइल पर वार्ता कर समस्या के निराकरण का अनुरोध किया।