देहरादून (ब्यूरो)। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिस वीआईपी कमरे को लेकर विवाद है, उसे लेकर पैदा हुए कंफ्यूज को दूर किया जाएगा। इसके लिए आरोपियों को भी नार्को टेस्ट भी किया जाएगा। सीबीआई जांच के मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हाई कोर्ट में है और इस मामले में हाई कोर्ट में निर्देश का पालन किया जा रहा है।

10 दिन के भीतर चार्जशीट
उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन के भीतर चार्जशीट दर्ज किये जाने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने एसआईटी के जांच पर संतोष जताया और कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और सभी तथ्य और साक्ष्य जांच टीम के सामने आ चुके हैं। कुछ तथ्य आने बाकी थे, जिस कारण चार्जशीट फाइल करने में देर हो रही थी। अब सभी तथ्य सामने आ चुके हैं। इसलिए चार्जशीट फाइल करने में अब कोई रुकावट नहीं है।

एसआईटी पर रखें भरोसा
वी मुरुगेशन ने कहा कि अंकिता मर्डर केस में एसआईटी ने सभी तथ्यों की जांच की है। हर एंगल से इस मामले की जांच की गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस और एसआईटी पर भरोसा रखें। उन्होंने इस मामले में किसी तरह की अफवाह न फैलाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी आम लोगों से अपील की।

हाईकोर्ट के फैसले पर भी नजर
इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है। अंकिता के माता पिता ने मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए हाई कोर्ट में अपील की है। हाई कोर्ट ने शासन और पुलिस से सभी तथ्य मांगे थे। अब हाई कोर्ट इस मामले में क्या फैसला देगी, इस पर सभी की नजर है। यदि हाई कोर्ट सीबीआई जांच के आदेश देता है कि एसआईटी की जांच स्वत: निरस्त हो जाएगी। फिलहाल एसआईटी के जांच के आधार पर ही इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर करने की योजना बना रही है।

धरने-प्रदर्शन जारी
अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच के मांग को लेकर एक तरफ जहां हाई कोर्ट में अपील विचाराधीन है, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश की कोयल घाटी और श्रीनगर में लगातार धरना भी दिया जा रहा है। सैटरडे को कुछ लोगों ने सीएम आवास भी कूच किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही डिटेन कर दिया था। ये लोग राज्यपाल से भी मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिल पाई।