- पानी में कण-कण की कमी को पकड़ पाएगा जल संस्थान

- 28 पैरामीटर से लेकर 76 पैरामीटर तक बढ़ेगी जांच

देहरादून,

अगर आपको जल संस्थान द्वारा घर तक सप्लाई किए जा रहे पानी की गुणवत्ता पर कोई संदेह है तो आप खुद पानी की टेस्टिंग करवा सकेंगे। जल संस्थान की ओर से इसके लिए नई मॉडर्न लैब तैयार की है। एक हजार स्क्वायर मीटर में फैली इस लैब में पानी का 76 पैरामीटर्स पर माइक्रो-एनालिसिस किया जाएगा। अब तक जल संस्थान सिर्फ 28 पैरामीटर्स पर ही वाटर टेस्टिंग कर पाता है।

स्टेट लेवल की लैब अपग्रेड

जल संस्थान के पास पानी की टेस्टिंग के लिए कुल 27 लैब हैं। इनमें 13 डिस्ट्रिक्ट लेवल व 13 सब डिस्ट्रिक्ट लेवल की हैं। अभी तक दिलाराम चौक पर एक स्टेट लेवल की लैब रन की जा रही थी, इसे अपग्रेड कर दिया गया है। मोथरोवाला स्थित जल संस्थान की नई बिल्डिंग में लैब तैयार की गई है। जल्द ही यहां टेस्टिंग से संबंधित मशीनरी इंस्टॉल कर दी जाएगी। पब्लिक खुद वाटर सैंपल लेकर लैब में पानी की क्वालिटी चेक करा सकती है।

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आउटर सोर्स से जांच

जल संस्थान की ओर से संचालित होने वाले 26 अन्य लैब की जिम्मेदारी के लिए विभाग ने यूकॉस्ट के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत यहां लैब में जांच के लिए यूकॉस्ट की टीम के अलावा डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट वर्क करते हैं। वहीं स्टेट लैब में जल संस्थान की टीम मौजूद रहेगी।

ऐसे कराएं वाटर टेस्टिंग

- जल जीवन मिशन की साइट पर जाकर क्लिक करें।

- वाटर क्वालिटी टेस्ट ऑप्शन चूज करें।

- अपनी क्वेरी अपलोड करें।

- विभागीय असिस्टेंट द्वारा सैंपल कलेक्ट किया जाएगा।

एक नजर टेस्टिंग पर

- अब तक 28 पैरामीटर्स पर होती है वाटर टेस्टिंग।

- अब 76 पैरामीटर्स पर हो सकेगी टेस्टिंग।

- ट्रेस मेटल का लो लेवल तक हो सकेगा एनालिसिस।

- अभी तक पीपीएम (पार्ट पर मिलियन) लेवल पर होती है जांच।

- अब पीपीबी (पार्ट पर बिलियन) लेवल पर हो पाएगी जांच।

लैब में यह मशीनें

स्पेक्ट्रोफोटोमीटर

टरबिडिटी मीटर

पीएच मीटर

आईसीपीएमएस

जीसी एमएस

टोटल ऑर्गेनिक ऐनालाइजर

--------

यहां हर स्तर पर पानी की जांच हो सकेगी। पब्लिक खुद भी पानी की जांच करा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई भी किया जा सकता है।

- डॉ। विकास कंडारी, चीफ फार्मासिस्ट, जल संस्थान