देहरादून, ब्यूरो:
देशभर में पहली बार इंडियन स्वच्छता लीग (आईएसएल)का आयोजन किया गया था। इसमें देश के 1850 शहरों ने पार्टिसिपेशन किया था। इस लीग के लिए 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे। जिसके लिए दून शहर से करीब साढ़े चार हजार युवाओं ने अपना प्रतिभाग किया था। बीती 17 सितंबर को देशभर से आई एंट्रीज के बीच केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शॉर्टलिस्ट किया। जिसमें दून शहर को स्पेशल मेंसन कैटेगरी में नंबर वन स्थान हासिल हुआ। राज्य के शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार आईएसएल में युवाओं की ओर से सफाई के साथ मैसेज भेजे गए थे। स्वच्छता रैलियां निकाली गईं थी और पोस्टर भी तैयार किए गए थे।

30 को दिल्ली में अवॉर्ड सेरेमनी
ट्यूजडे को स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन के ज्वॉइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा की ओर से स्वच्छ भारत मिशन उत्तराखंड के डायरेक्टर नवनीत पांडे को पत्र भेजा गया है। जिसमें उत्तराखंड से एक मात्र शहर दून के स्पेशल मेंसन कैटेगरी में नंबर वन आने का जिक्र किया गया है। पत्र के जरिए कहा गया है कि इसको लेकर 30 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

बॉक्स
उत्तराखंड को बेस्ट टूरिज्म डेस्टिनेशन अवॉर्ड
वल्र्ड टूरिज्म डे उत्तराखंड के लिए खुशखबरी लेकर आया। राज्य को पर्यटन मंत्रालय भारत की ओर से बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्टेट के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ट्यूजडे को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से यह पुरस्कार हासिल किया। इस खास मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। पुरस्कार मिलने पर पर्यटन मंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

पर्यटन को बूस्ट करेंगी योजनाएं
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आकर्षक फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कॉन्टेस्ट का भी आगाज किया गया है। जिसके माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को 25 लाख रुपए से भी अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। देशभर के ट्रैवल इनफ्लुएंसर के लिए एक योजना लॉन्च की गई है। जिसके तहत अंग्रेजी ही नहीं, क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो बनाने वाले ट्रैवल इनफ्लुएंसर का इंपैनलमेंट विभाग में किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उत्तराखंड में कई स्थानों पर इंट्रोडक्टरी विजिट टूर करवाए जाएंगे।

dehradun@inext.co.in