देहरादून ब्यूरो। हरिपुर कलां निवासी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप ने बीते 15 फरवरी को थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत के अनुसार 14 फरवरी की रात को 3-4 अज्ञात लोग घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गये थे। घर में पूजा और उनकी मां मौजूद थी। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। उनकी माता के कानों से कुंडल खींच लिये। आलमारी में रखे कुछ जेवर, 10 हजार रुपये और घर का कुछ सामान लूट लिया।

चार पहले ही गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को बीते 7 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में सपेरा बस्ती घोसीपुरा हरिद्वार निवासी नौशाद, इसी बस्ती के अक्षय, सपेरा बस्ती हरिपुर कलां रायवाला के शरण नाथ को गिरफ्तार किया था। तीनों ने डकैती की वारदात में अपने साथ कोहिनूर उर्फ मोटा और झाबर के शामिल होने की बात कही थी। इन दोनों को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।

छाबर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बीती रात छाबर के ठिकानों पर दबिश दी। काफी तलाश करने के बाद आखिरकार उसे सपेरा बस्ती, घोषीपुरा, थाना पथरी जिला हरिद्वार में उसकी बहन के घर से रात 1 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। झाबर सपेरा बस्ती, हरिपुरकलां, देहरादून का निवासी है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल कर रही हैै।

ऐसे डालते थे डकैती
हरिपुरकलां देहरादून और घोसीपुरा हरिद्वार के सपेरा बस्तियों में रहने वाले डकैतों का यह गिरोह ऐसे घरों में डकैती की वारदात करते थे, जो एकांत जगहों पर हों और उनमें पुरुष न रहते हों। वे मोटर साइकिल से ऐसे घरों की रेकी करते थे और पक्की जानकारी मिल जाने के बाद वे ऐसे घर में डाका डालने की योजना बनाते थे। घटना से पहले वे उस घर के आसपास झाडिय़ों में छिप जाते थे। रात को जब सुनसान हो जाता तो घर में घुस जाते और वहां मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती डालते थे।