देहरादून (ब्यूरो)। राज्य सरकार के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कोआर्डिनेटर कर्नल वीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड मूल के एक व्यक्ति ने कर्नाटक में लिथियम बैटरी बनाने के लिए यूएस आधारित इनक्यूबेटर की स्थापना की है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड राज्य में लगभग 43 करोड़ की लागत से लिथियम बैटरी के उत्पादन के लिए विवि के साथ मिलकर एक इनक्यूबेटर बनाने की संभावना पर विचार किया गया। आर्मी डिजाइन ब्यूरो विवि को लगभग सात-आठ योजना के लिए वित्तीय मदद देगा। प्रत्येक योजना के लिए डेढ़ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। वीसी डा। पीपी ध्यानी ने बताया कि इस द्विपक्षीय समझौते के तहत अकादमिक व अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक ढांचा स्थापित किया जाएगा। इसके बाद परियोजनाओं, अनुसंधान पर संयुक्त रूप से मिल कर कार्य किया जाएगा।

ये होगा फायदा

- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

- स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रिटेल एवं साइबर सुरक्षा संबंधी कार्यों व सामाजिक समस्याओं के समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी।

- प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों और शोधार्थियों में क्षमता निर्माण का कार्य भी किया जाएगा।