HARIDWAR: दिल्ली शाहदरा के श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने शुक्रवार को निगम बोध घाट समेत अन्य श्मशान घाटों से एकत्रित कोरोना संक्रमण से मरने वाले 50 व्यक्तियों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।

50 अस्थि कलश किए विसर्जित

स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि कई कोरोना संक्रमितों को मौत के बाद उनको परिजनों का साथ नहीं मिला। कई की अस्थियों को उनके परिजन लेने नहीं आए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित कई का अंतिम संस्कार करते हुए वे खुद भी संक्रमित हो गए थे। बावजूद इसके वे सेवा से पीछे नहीं हटे। उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग जीतने के बाद जब वे दिल्ली के निगम बोध घाट गए तो पता चला कि कई संक्रमितों की अस्थियां लेने उनके परिजन नहीं आए। तभी तय किया कि इन अस्थि कलश को वह सनातन परंपरा के अनुसार गंगा में विसर्जित करेंगे। सनातन धर्म की मान्यतानुसार जब तक मरने के बाद गंगा में अस्थि विसर्जन नहीं किया जाता तब तक मनुष्य को मुक्ति नहीं मिलती है। काफी प्रयास के बाद करीब 50 अस्थि कलश लेकर लेकर हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान संस्थान के सह प्रबंधक राम वोहरा, गुलशन शर्मा, सरला तिवारी, आशा शर्मा का सहयोग रहा।