- 188 राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रूप में किया जाएगा डेवलप

DEHRADUN: प्रदेश में 188 राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रूप में डेवलप किया जाएगा। सरकार ने उक्त योजना के तहत जिलेवार और ब्लाकवार चिह्नित स्कूलों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की। इन स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने के लिए कार्यवाही के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए गए हैं। अगले शैक्षिक सत्र से इन्हें संचालित किया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना भविष्य में प्रदेश की शिक्षा और शैक्षणिक कार्यो को नए उच्च आयाम प्रदान करेगी।

स्कूलों की लिस्ट हुई जारी

सरकार ने बीती 25 नवंबर को प्रदेश में हर ब्लॉक में दो-दो अटल उत्कृष्ट स्कूल स्थापित करने का आदेश जारी किया था। शुक्रवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इन स्कूलों की सूची जारी कर दी। हालांकि 95 ब्लाकों में 190 के स्थान पर 188 विद्यालयों का ही चिह्नीकरण हुआ है। हरिद्वार को छोड़कर शेष सभी जिलों के हर ब्लाक के खाते में दो-दो अटल उत्कृष्ट स्कूल आए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ये स्कूल अगले शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होंगे। ये स्कूल कोरोना महामारी से पैदा परिस्थितियों में पलायन रोकने में कामयाब होगा।