20 वीकेएस 5

- एलआईयू ने 1 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दबोचे थे दो सगे भाई

- परिजनों ने आरोपियों को छुड़ाने के लिए लाठी-डंडों से किया हमला

VIKASNAGAR: चरस के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को छुड़ाने के लिए परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने एलआईयू की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में एलआईयू के दरोगा व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

हमलावरों को दबोचने के लिए दबिश

मंगलवार की रात एलआईयू की टीम ने दबिश के दौरान एक किलो ब्00 ग्राम चरस के साथ राजेश चौहान व रमेश चौहान पुत्रगण जगत सिंह चौहान, निवासी मेहूंवाला खालसा को दबोच लिया और ले जाने लगे। इस पर आरोपियों के परिजन व ग्रामीणों ने एलआईयू की टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एलआईयू दरोगा, सिपाही व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एलआईयू की टीम से मारपीट की सूचना पर सीओ चंद्रमोहन सिंह, कोतवाल संदीप नेगी कालसी, सहसपुर थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश में दबिशें तेज कर दी हैं। सीओ के अनुसार हमला करने वाले कई लोगों की पहचान कर ली गयी है, धरपकड़ को दबिशें दी जा रही हैं।