पुलिस ने किया इंटरस्टेट मोबाइल गिरोह का खुलासा, 3 आरोपियों को दबोचा
-आरोपियों के कब्जे से 31 लाख कीमत के चोरी के 81 मोबाइल फोन भी किए बरामद
-पकड़े गए सभी आरोपी झारखंड के निवासी, बिहार, यूपी के बाद पहुंचे थे उत्तराखंड, शक न हो, बच्चों को करते हैं इस्तेमाल

देहरादून, 21 जनवरी (ब्यूरो)। दून पुलिस ने एक इंटरस्टेट मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। इनसे तमाम कंपनियों के करीब 31 लाख रुपए के मोबाइल भी बरामद किए हैं। गिरोह इतना शातिर है कि मोबाइल चोरी की घटनाओं में बच्चों का प्रयोग करते थे। जिससे उन पर शक न हो। शातिर चोरी के इन मोबाइल फोन को बल्क में बेचने के लिए नेपाल बॉर्डर के साथ ही झारखंड के के नक्सली एरिया में ले जाते थे। जिनको प्रयोग साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की ओर से किया जाता था। जिन नाबालिग बच्चों को मोबाइल चोरी के लिए गिरोह के सदस्य लाए थे, उनसे कहा गया था कि उनकी नौकरी कपड़ा फैक्ट्री में लगाएंगे।

ऐसे करते थे काम
-पकड़े गए सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले
-झारखंड से बिहार, यूपी होते हुए उत्तराखंड तक पहुंचे।
-उत्तराखंड में अब तक सात स्थानों मोबाइल की चोरियां की।
-इनमें रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी शामिल।
-विक्रम लोडर वाले स्थानों, हाट बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाके रहते थे निशाने पर।

रखी गई संदिग्धों पर नजर
आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया और कई इलाकों से इनपुट्स जुटाए। पुलिस को सुराग मिले कि हाट बाजार में एक मोबाइल गिरोह एक्टिव है। फिर क्या था पुलिस ने यहां सड़क किनारे व प्रतिष्ठानों में तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले। यहीं से पुलिस ने सादे कपड़ों में संदिग्धों की पहचान करनी शुरू कर दी।

इन इलाकों के की चोरी
-हरिद्वार
-ऋषिकेश
-रानीपोखरी
-रायवाला
-डोईवाला

नाबालिग कल्याण समिति को सौंपे
आखिर में पुलिस टीम ने संडे को तीन पानी पुलिया रायवाला के पास 3 संदिग्ध अवस्था में खड़े लोगों की सूचना मिली। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों अमर कुमार महतो, सुमित कुमार व राजेश कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने के बाद तीनों से तमाम कंपनियों के 81 मोबाइल बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने मोबाइलों को हरिद्वार, ऋषिकेश, रानीपोखरी, रायवाला व डोईवाला में लगने वाले हाट बाजारों से चोरी करना बताया। इसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए। आरोपियों के साथ दो किशोर भी शामिल पाए गए। जिनकी उम्र 14 व 16 वर्ष बताई गई है। पुलिस के मुताबिक इन किशोरों का उत्तराखंड से कोई संबंध न होना बताया गया है। इसके बाद इन्हें जिला बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए आरोपी
-अमर कुमार महतो, निवासी तीन पहाड़ थाना साहिबगंज झारखंड।
-सुमित कुमार, निवासी थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड।
-राजेश कुमार, ग्राम तीन पहाड़ थाना जिला साहिबगंज झारखंड।

बरामद मोबाइल
-कुल मोबाइल-81
-मोबाइल की कीमत--31 लाख
-अमर कुमार से 32 मोबाइल बरामद
-सुमित कुमार से 27 मोबाइल बरामद।
-राजेश कुमार से 22 मोबाइल बरामद।

इन इलाकों में किए मोबाइल चोरी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी झारखंड निवासी हैं। झारखंड से बिहार, यूपी होते हुये उत्तराखंड आये थे। उत्तराखंड में उन्होंने रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी जैसे स्थानों पर रुककर स्थानीय लोगों, विक्रम लोडर वालों से ओर लगने वाले हाट बाजारों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

फ्रॉड यूज करते हैं ये मोबाइल
बताया गया कि घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही झारखंड व बिहार से लाए गये छोटे बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कोई उन पर एकदम से शक न कर सके। चोरी के मोबाइल इकट्ठे करने के बाद उनको नेपाल बार्डर व झारखंड के नक्सली एरिया में ले जाकर बेच देते हैं। बताया, इन मोबाइल का यूज अक्सर साइबर ठगी में शामिल लोगों द्वारा किया जाता है।
dehradun@inext.co.in